गुरुग्राम में कार सवारों की गुंडागर्दी...: ब्रेकफास्ट करने निकले बाइक राइडर्स के ग्रुप पर किया हमला, 11 लाख की बाइक भी तोड़ी

Scorpio riding youths attacked bike riders
X
स्कॉर्पियो सवार युवकों ने बाइक राइडर्स पर किया हमला।
Attack On Bikers: गुरुग्राम में बसई गांव के पास कुछ कार सवारों ने बाइक राइडर्स के ग्रुप पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एक 11 लाख रुपए की बाइक भो तोड़ दी, जिससे 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया। इसके अलावा एक युवक भी घायल हो गया है।

Attack On Bikers: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ बाइकर्स के ऊपर हमला करने का मामला सामने आया है। पंचगांव जा रहे बाइक सवारों पर ब्लैक स्कॉर्पियो कार में आए चार युवकों ने बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। इसमें एक बाइक सवार सॉफ्टवेयर डेवलपर घायल हो गया। साथ ही उसकी बाइक को भी युवकों ने काफी बुरी तरीके से तोड़ दिया, जिसके चलते करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। हमले के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पतापल में भर्ती कराया गया। बता दें कि यह घटना गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसई गांव के पास हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

ब्रेकफास्ट के लिए निकले था बाइकर्स का ग्रुप
दरअसल, एनसीआर में कावासाकी बाइक राइडर्स का ग्रुप हर हफ्ते शनिवार और रविवार को राइड पर निकलता है। बीते रविवार को भी यह ग्रुप राइड के लिए गया था। जानकारी के मुताबिक, इनमें 11 बाइकर्स शामिल थे, जो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंबियंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव की ओर ब्रेकफास्ट करने के लिए जा रहे थे।

इस दौरान कार सवार 4 युवक बाइकर्स का पीछा करने लगे और पीछे से टक्कर मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि वह किसी बाइक को टक्कर नहीं मार पाए। यह देखकर सभी बाइकर्स बसई गांव के फ्लाईओवर के नीचे रुक गए, जिससे स्कॉर्पियो कार आसानी से निकल सके। लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बाइकर्स के आगे लाकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद स्कॉर्पियो कार में से चार युवकों बाहर निकले और बाइक सवारों पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया।

नशे में धुत थे कार सवार युवक
कार सवार युवकों के हमले के बाद बाइकर्स के ग्रुप के बाकी सदस्य वहां से भाग निकले, लेकिन उनके एक दोस्त हार्दिक शर्मा को हमलावरों ने पकड़ लिया। हमलावरों ने बेसबॉल बैट से हार्दिक सिर पर हमला कर दिया। हालांकि अच्छी बात रही है कि हार्दिक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसके चलते उसे ज्यादा चोट नहीं आई। इसके बाद हमलावरों ने बाइकों को तोड़ना शुरू कर दिया, जिसका बचाव करते हुए हार्दिक के हाथ में चोट लग गई। इस दौरान आसपास लोग इकट्ठा होते हुए देख सभी हमलावर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान जाते समय भी उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के मुताबिक, सभी हमलावर नशे में धुत थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद सेक्टर-37 थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले सभी युवक दिल्ली में जिम चलाते हैं और अक्सर गुरुग्राम में राइडिंग के लिए आते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ICU में डिजिटल रेप का मामला : डॉक्टरों की विशेष टीम आज करेगी पीड़िता की मेडिकल जांच

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story