गुरुग्राम में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें: सड़क-पानी से लेकर बस अड्डों की सुधरेगी हालत, वजीराबाद में स्टेडियम भी बनेगा

GMDA Budget For 2025-26
X
साल 2025-26 के लिए जीएमडीए बजट।
GMDA Budget: सीएम नायब सैनी ने 23 अप्रैल को गुरुग्राम में GMDA के अधिकारियों के साथ बैठक कर साल 2025-26 के बजट को मंजूरी दी। इस बजट से शहर के अंदर सड़क, पानी, स्टेडियम से लेकर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जाएगा।

GMDA Budget 2025-26: गुरुग्राम की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम नायब सैनी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के बजट को मंजूरी दी है। GMDA की ओर से साल 2025-26 के लिए का बजट करीब 3034.82 करोड़ रुपए रखा गया है। इस बजट से गुरुग्राम में यातायात को रफ्तार देने का काम किया जाएगा, जिसके लिए शहर में 400 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। साथ गर्मी के मौसम में शहर में पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 31 मई के बाद गुरुग्राम के लोगों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए कुल 670 एमएलडी पेयजल मिल सकेगा। बता दें कि चंदू 100 एमएलडी की क्षमता वाले प्लांट की नई यूनिट बन गई है।

वजीराबाद में बनेगा स्टेडियम
गुरुग्राम में युवाओं के लिए खेल व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। GMDA के अधिकारियों ने बताया कि वजीराबाद में नए स्टेडियम को बनाने का काम शुरू हो गया है, जो कि अगले साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते बुधवार को सीएम नायब सैनी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगते हुए गांवों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा गुरुग्राम में 700 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसको लेकर भी सीएम सैनी ने अधिकारियों से जानकारी ली। सीएम सैनी ने कहा कि शहर में एक नया बस अड्डा बनाया जाना भी जरूरी है। इस पर भी काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा: जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, गुरुग्राम-पलवल के लोगों को फायदा

इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर
GMDA गुरुग्राम के सेक्टर-45, 46, 51, 52 में ट्रैफिक को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसमें करीब 52 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए 31 मई तक टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-85 से लेकर सेक्टर-90 के ज्वाइंट पर भी फ्लाईओवर बनेगा। इसके निर्माण में लगभग 59 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा वाटिका चौक से एनएच-48 सीपीआर तक जाने वाली एसपीआर रोड को भी अपग्रेड किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की ओर से गुरुग्राम में ताऊ देवी लाल स्टेडियम के अपग्रेडेशन के लिए करीब 634 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है।

शहर में बनेंगे 2 नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
जीएमडीए के मुताबिक, गुरुग्राम के बसई और चंदू में दोनों जगहों पर 100 MLD की क्षमता वाले WTP का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बहरामपुर में 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और धनवापुर में 100 एमएलडी का STP लगाने के लिए टेंडर जारी किए गए। वहीं, सेक्टर-107 में 100 एमएलडी की क्षमता वाले 2 STP का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-76, 80 में मास्टर स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बिछाया जाएगा, जिसके लिए 119 करोड रुपए के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

पुरानी पाइप लाइन को भी बदला जाएगा
GMDA की बैठक में बताया गया कि शहर में पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए 1,300 एमएम की एमएस पाइपलाइन को बदला जाएगा। इसकी लंबाई 11.5 किमी होगी, जिसमें करीब 110 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन के पास मास्टर वाटर सप्लाई लाइन पर तीन कल्वर्ट अंडर रेलवे लाइन बनाए जाएंगे। इस पर करीब 52 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा ओल्ड मास्टर सीवर लाइन को अपग्रेड करने के लिए 134 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मेट्रो कोरिडोर के पास बख्तावर चौक पर अंडरपास बनाया जाएगा। इसके साथ ही पांच ग्रेड सेपरेशन ओवरलैपिंग बनाने का भी फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने मॉर्डन स्ट्रीट का किया उद्घाटन, बोले- यह प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story