Gurugram Blast: गुरुग्राम से ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है। यह ब्लास्ट सेक्टर 37 के एसी गोदाम में हुआ है। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग धमाके की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। धुएं के गुब्बारे पूरे आसमान में फैल गया, पूरा आसमान धुआं-धुआं हो गया। ब्लास्ट के बाद गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Today: दिल्ली में सर्द हवाओं से 4.9°C लुढ़का तापमान, दर्ज की गई इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि धुएं के गुबार से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। गोदाम में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, यह अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच-पड़ताल में जुट चुकी है कि आग कैसे लगी। पुलिस मौके पर उपस्थित लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है।
घर खाली कर बाहर की ओर भागे लोग
आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लग गया। विस्फोट होते ही इमारत में आग की लपटें तेजी से फैलने लगी, जिसे देख कई निवासियों ने अपना घर खाली कर दिया और बाहर की ओर भागे। आग लगने के कुछ समय बाद ही बचाव दल मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: नांगलोई इलाके से 15 साल की नाबालिग बच्ची बरामद, आपबीती सुनकर क्राइम पेट्रोल वाले भी रोने लगेंगे