Gurugram Fraud Case: गुरुग्राम के मानेसर इलाके से एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहाने एक व्यक्ति से 1 लाख 23 हजार 942 रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ठगों ने पीड़ित को कैसे फंसाया ?
पुलिस को दी गई शिकायत में दलबीर सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-4, आईएमटी, मानेसर में रहता है। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर कर्मचारी बताया। दलबीर सिंह ने व्यक्ति से कहा कि उन्हें नया क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए। उसने दलबीर से उनके पुराने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछा, जो 10 महीने पहले बंद हो गया था। कॉलर ने दावा किया कि कम फीस में नया रुपए (Rupay) क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है, जो लाइफटाइम वैलिड होगा।
पुराने क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी
दलबीर आरोपी की बातों में आ गया इसके बाद कॉलर ने कहा कि उनका एक कर्मचारी वॉट्सऐप पर उनसे कांटेक्ट करेगा। थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई और दलबीर को एक ऑनलाइन फॉर्म भरने तथा पुराने RBL क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजने को कहा गया। दलबीर ने ऐसा कर दिया। फॉर्म भरने के एक घंटे बाद उनके एचडीएफसी बैंक खाते और आरबीएल क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 23 हजार 942 रुपए कटने के 10 मैसेज मिले।
पुलिस जांच में जुटी
दलबीर ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन मानेसर में लिखित शिकायत दी। पीड़ित दलबीर सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: NHAI ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर बढ़ाया टैक्स, दिल्ली से जयपुर का सफर होगा महंगा