Gurugram Encounter: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के मुठभेड़ हुई है। इसमें दो लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। गैंगस्टर की पहचान बिहार निवासी सरोज राय के रुप में हुई है। यह मुठभेड़ बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर की है। इसमें एक एसटीएफ के जवान के घायल होने की भी खबर है। 

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई है। पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब चार बजे बदमाश के बाढ़ गुर्जर चौकी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच में जाल बिछा लिया। इस बीच बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी बल्कि, पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की। जिसमें बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायल गैंगस्टर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आज से बढ़ेगी ठंड, 9 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

जदयू के विधायक पंकज मिश्रा से भी मांगी थी रंगदारी

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सरोज ने जदयू के विधायक पंकज मिश्रा से भी रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद बिहार की सीतामढ़ी थाने में मामला दर्ज हुआ था और आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में डेरा डाला हुआ था। जिसके बाद उसे शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर में मार गिराया गया। 
बदमाश के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज

पुलिस का कहना है कि कुख्यात बदमाश सरोज राय सीतामढ़ी के बतरौली गांव का रहने वालाथा। आरोपी के खिलाफ सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2019 में सरोज राय के एक गुर्गे के पास से एके-56 बरामद की गई थी। 

ये भी पढ़ें-2 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेंगी GRAP 4 की पाबंदियां