Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन जालसाजों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की 6103 शिकायतें हैं। इन ठगों ने पूरे देश में 71 करोड़ 15 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। ये ठग इन्वेस्टमेंट के नाम पर और लोगों को फेडेक्स के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
6103 शिकायतें और 253 मामले दर्ज
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इन ठगों के खिलाफ कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं। देश भर में इनके खिलाफ लगभग 6103 शिकायतें हैं जबकि पूरे देश में लगभग 253 मामले दर्ज हैं। वहीं हरियाणा में 13 और गुरुग्राम में तीन साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कई अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों पर नकेल कसने के लिए जांच शुरू की। कई जगहों पर छापेमारी के बाद पुलिस ने 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: नारनौल का युवक डिजिटल अरेस्ट का शिकार: आरोपियों ने लगाई 15 लाख की चपत, पुलिस कर रही जांच
आरोपियों ने किया खुलासा
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, कुछ बैंक खाते जब्त किए हैं। सभी मोबाइल फोन की जांच कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा ठगी का खुलासा किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे लोग किस तरह दूसरों को शिकार बनाकर उनके साथ ठगी किया करते थे।
फर्जी अधिकारी बनकर वारदातों को देते थे अंजाम
बता दें कि पुलिस ने सबसे पहले दीपांशु और चांद शाह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी निशानदेही पर 14 अन्य साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने धीरज जोशी, कमलेश शर्मा, आशीष, साहिल, प्रणव, गुलाब सिंह, छोगाराम, वासुदेव को अक्टूबर और नवंबर के बच गिरफ्तार किया। इसके बाद विनोद कुमार, सोनू कुमार, रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी और दुर्गेश आदि को पुलिस थाना साइबर पूर्व ने नवंबर और दिसंबर के बीच गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी एक ही गिरोह के हैं। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो लोगों को फर्जी अधिकारी बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके और अन्य तरीकों से भी ठगी को अंजाम दिया करते थे।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 377 ग्राम चरस भी बरामद