गुरुग्राम पुलिस का रवैया सख्त: रेहड़ी वालों से पैसे लेने पर होगी कार्रवाई, दुकानदारों को भी दी गई हिदायत

Symbolic Image
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
गुरुग्राम पुलिस सोहना में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सख्ती के मूड में नजर आ रही है। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि रेहड़ी पटरी वालों से पैसे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। इस अभियान को लेकर पुलिस सख्ती के मूड में नजर आ रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर लोहिया धर्मशाला में पुलिस और व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ हिदायत दे दी है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने रेहड़ी लगवाने या किसी अन्य काम के लिए पैसे लेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेहड़ी पटरी वालों के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। इससे बाजार में आने वाले आम लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके कारण रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। बहुत से लोग रेहड़ी पटरी वालों से पैसे लेकर उनकी रेहड़ी अपनी दुकान के सामने लगवाते हैं। इसको लेकर दुकानों को हिदायत दी गई है कि ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान से नाराज व्यापारी

बहुत से लोगों ने गुरुग्राम पुलिस के इस कदम की सराहना की तो वहीं काफी लोग पुलिस के इस कदम से नाराज नजर आए। हालांकि पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि वो अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस के इस कदम से रेहडी वालों से पैसे लेने वाले दुकानदार और व्यापारी काफी नाराज हुए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि शहर में लगने वाली तमाम रेहडी वालों का वैरिफिकेशन किया जाएगा और फिर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: पानीपत में रिटायर्ड बैंक कर्मी से धोखाधड़ी: मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगे 1 करोड़, 11 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

पहले पार्किंग की सुविधा दें, फिर करें कार्रवाई

इस बैठक में व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी ने एसीपी से आग्रह किया कि पहले पार्किंग की उचित व्यवस्था कराई जाए और बाद में कार्रवाई की जाए क्योंकि सोहना में कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। जो दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं, उन्हें व्यापार मंडल की तरफ से रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा जो दुकानदार रेहड़ी वालों से पैसे ले रहे हैं, व्यापार मंडल उन पर भी सख्ती बरतेगा।

क्या बोले एसीपी

इस मामले को लेकर एसीपी अभिलक्ष जोशी का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि बाजार से अतिक्रमण को खत्म करना है। जो लोग गैर कानूनी तरीके से काम करेंगे, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Haryana New Electricity Rates: पंचकूला में लगेगी सबसे बड़ी लोक अदालत, बिजली दरों को लेकर होगी जनसुनवाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story