Gurugram Best Juice Shops: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग आलस महसूस करते हैं। ऐसे में देखा जाता है कि लोग अक्सर इस मौसम में किसी ऐसे तरल पदार्थ की तलाश में रहते हैं, जिन्हें पीकर वह स्फूर्ति महसूस कर सकें। गर्मी के दिनों में लोग शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जूस पीना बहुत पसंद करते हैं। क्योंकि गर्मी के दिनों में ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है।
जूस में पानी की अधिक मात्रा होने की वजह से यह हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होते हैं। अगर आप भी चिलचिलाती इस गर्मी में बेस्ट जूस शॉप्स की तलाश कर रहें हैं, इस लेख में हमने गुरुग्राम की कुछ बेस्ट जूस शॉप्स के बारे में बताया है। इन शॉप्स पर ताज़ा फलों से भरपूर जूस मिलते हैं। यह शॉप्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
क्रूडो जूसरी शॉप

क्रूडो जूसरी शॉप गुरुग्राम के सेक्टर 28 में स्थित है। क्रूडो जूसरी को जूस की फेमस दुकानों में से एक माना जाता है। इस शॉप पर ग्राहकों को ताजे फलों और सब्जियों के मिश्रण से भरपूर जूस आसानी से मिल जाता है। इस शॉप्स पर ग्राहकों के स्वाद को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर ग्राहकों तरह-तरह के स्वादों से भरपूर एक व्यापक मेनू बी मिलता है। क्रूडो जूसरी शॉप पर ताज़ा जूस, स्मूदी, दही और सलाद जैसे विकल्प आसानी से मिल जाते हैं। गर्मियों के दिनों में अगर आप भी ताज़ा फलों और सब्जियों के जूस का आनंद लेना चाहते हैं तो क्रूडो जूसरी शॉप आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अपने ग्राहकों को क्रूडो जूसरी शॉप होम डिलीवरी की भी सुविधा देता है।
लॉर्ड ऑफ जूस शॉप

लॉर्ड ऑफ जूस शॉप को भी गुरुग्राम के पसंदीदा जूस स्थलों में से एक माना जाता है। यह शॉप गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज 1 के सेक्टर 43 में है। इस शॉप पर ग्राहकों को अपनी पसंद के मुताबिक जूस मिल जाते हैं। इनके मेनू में इस तरह के जूस को शामिल किया गया है, जो फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और प्रोटीन से भरपूर है। लॉर्ड ऑफ जूस पर ग्राहकों को अनानास, पपीता, मौसंबी, अनार, तरबूज, फलों के मिक्स जूस और शेक के विकल्प उपलब्ध हैं। यह शॉप डाइन-इन, टेकअवे और डिलीवरी सेवाओं की सुविधा देता है। इसके अलावा शॉप पर शाकाहारी ग्रिलिंग विकल्प भी उपलब्ध हैं।
Also Read: गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में प्रॉपर्टी लेना आसान नहीं... देखें लिस्ट
विशाल जूस कॉर्नर

विशाल जूस कॉर्नर को भी गुरुग्राम की प्रतिष्ठित और प्रिय जूस की दुकान के रूप में जाना जाता है। यह शॉप शहर के शिवपुरी एक्सटेंशन सेक्टर 7 में है। इनके मेनू में भी तरह-तरह के विकल्प को शामिल किया गया है, जिन्हें ताजा और बेहतरीन फलों से तैयार किया गया है। इस शॉप को स्फूर्तिदायक जूस देने के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको अनार, संतरे (किन्नू) जूस और अनानास जूस भी मिल जाएगा। गर्मियों के मौसम में अगर आप गर्मियों के मौसम में किसी ऐसी दुकान की तलाश में हैं, जहां आपको एनर्जी और पोषण से भरा जूस मिल सके तो आपके लिए विशाल जूस कॉर्नर बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।
Also Read: इस गर्मी लेना चाहते हैं झील का मजा, तो मिस न करें दिल्ली का ये स्पॉट, दिल को मिलेगा सुकून