Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार कैंटर ने 10 साल की बच्ची को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

गुरुग्राम: पटौदी थाना एरिया में तेज रफ्तार कैंटर का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कैंटर ने 10 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कैंटर को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

नैनिहाल आई हुई थी मृतक बच्ची

पुलिस को दी शिकायत में खेड़कीदौला के कांकरौला निवासी सुरेश ने बताया कि दो नवंबर को पूनम अपने बेटे दीपांशु व बेटी 10 वर्षीया महक के साथ मायके नया गांव गई थी। पूनम का भाई महेश सोमवार को उन्हें छोड़ने के लिए आ रहा था। पटौदी पहुंचने पर महेश को पूनम का पड़ोसी कपिल मिल गया। महेश ने पूनम व बच्चों को कपिल की गाड़ी में बैठा दिया। हेलीमंडी में करीब डेढ़ बजे कपिल टेलर से कपड़े लेने के लिए गाड़ी से उतरा। सभी रोड पार कर रहे थे, तभी एक पटौदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने महक को कुचल दिया। घायल महक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

पिकअप से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के दशरथपुरी निवासी मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि एजू रेन इंस्टीट्यूट में दिल्ली के पालम निवासी सौरभ 2021 से ऑफिस असिस्टेंट के रूप में कार्यरत था। सोमवार सांय करीब पांच बजे सौरभ बाइक लेकर कुछ कागजात देने के लिए गुरुग्राम कोर्ट में एडवोकेट मनिंदर के पास गया था। द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ जाते हुए फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिस पर सौरभ की बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

5379487