Logo
Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में अवैध रूप से बनी झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। इसके चलते 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया।

Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में बुधवार दोपहर भीषण हादसा हुआ। मानेसर के सेक्टर-2 में दोपहर करीब 3 बजे अवैध रूप से बनी झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। इसके चलते 70 से ज्यादा झुग्गियां एक साथ जलकर राख हो गईं। आग को फैलता देख पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचर आग को बुझाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कई सिलेंडरों में ब्लास्ट भी हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में किसी इंसान के हताहत होने के खबर नहीं है, लेकिन दो कुत्तों का जला हुआ शव पाया गया है। इसके अलावा कई पालतू जानवर लापता बताए जा रहे हैं।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर 

आग को बुझाने के लिए करीब 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से करीब 60 गैस सिलेंडर पाए गए, जिनमें से 5 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि एक-एक करके कई सारे सिलेंडर फटे, जिसके चलते आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा तेजी से फैलना शुरू हुई कि किसी को मौका ही नहीं मिला, जिससे घर का सामान बचाया जा सके। हादसे में करीब 70 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आ गई। इस दौरान आग की आसमान में धुएं के गुबार भी दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की कई टीमें मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। 

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग 

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं, जिससे आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। वहीं, इस भयंकर हादसे में झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपना सारा सामान खो दिया। बता दें कि इनमें ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: School Bus Accident: गुरुग्राम में टेंपों से टक्कर के बाद पलटी स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

CH Govt mp Ad
5379487