Logo
RJ Simran Death: 'जम्मू की धड़कन' कही जाने वाली इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर और आरजे सिमरन ने गुरुग्राम में आत्महत्या कर ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सिमरन की मौत पर शोक व्यक्त किया। 

RJ Simran Death: 'जम्मू की धड़कन' कही जाने वाली 25 वर्षीय मशहूर RJ सिमरन ने आत्महत्या कर ली है। सिमरन ने हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित किराए की कोठी में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके साथ रहने वाले दोस्त ने पुलिस को सिमरन के कमरे में बंद होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो सिमरन फंदे से लटकी हुई थी। गुरुग्राम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

रुक गई 'जम्मू की धड़कन'

सिमरन आरजे होने के साथ ही एक जानी मानी इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी थी। उसे जम्मू की धड़कन के नाम से भी जाना जाता था। इंस्टाग्राम पर उसके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिमरन ने अपनी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को पोस्ट की थी। इस पोस्ट में वो समुद्र तट पर डांस करती नजर आ रही थीं। इसके कैप्शन में लिखा था 'कभी खत्म न होने वाली खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

 

कौन थी आरजे सिमरन

सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी और वहीं पर रेडियो मिर्ची की आरजे थी। कुछ साल में ही वो एक आरजे के तौर पर काफी मशहूर हुईं। उसने वहां 2021 तक काम किया और फिर नौकरी छोड़कर दिल्ली आ गईं। उसने दिल्ली में फ्रीलांसिंग काम करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज और पोस्ट करती रहती थी। 

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में रजत दलाल को मिला खिताब, दिग्विजय राठी बेघर; प्रशंसक बोले- अब ट्रॉफी हमारी

नहीं बरामद हुआ सुसाइड नोट

इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 'बुधवार रात लगभग 9.30 बजे सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने फोन किया। उसने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। कुछ बोल भी नहीं रही है और न ही दरवाजा खोल रही है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम कोठी पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ है। हालांकि सिमरन के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे ये पता चल सके कि सिमरन ने आत्महत्या क्यों की? सिमरन के माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। 

काफी दिनों से परेशान थी सिमरन

माता-पिता ने इस मामले में कहा कि सिमरन काफी दिनों से परेशान चल रही थी। हालांकि, उसने कभी किसी को बताया नहीं कि वो परेशान क्यों है? पुलिस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। सिमरन की मौत को लेकर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुख अब्दुल्ला ने शोक व्यक्त किया है। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा के छोरे ने रचा इतिहास: माइनस 52° C में अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

5379487