Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में आ रही समस्या को दूर करने के लिए काम शुरु कर दिया गया है। गुरुग्राम के सेक्टर 4 और 9 के तीन मकान ऐसे हैं, जिनकी वजह से मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया में रुकावट आ रही है। इस समस्या के समाधान लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के अधिकारियों ने मीटिंग की है।
बैठक में क्या फैसला लिया गया
जानकारी के मुताबिक, HMRTC और GMR अधिकारियों ने बैठक में फैसला लेने के बाद तीनों मकानों को खरीदने के लिए इनके मकान मालिकों से बात कर रहे हैं। अगर मकान मालिक अधिकारियों की बात नहीं मानते हैं, तो ऐसी स्थिति में अधिकारी किसी दूसरे तरीके पर विचार विचार करेंगे। पहले अधिकारियों ने इन मकानों का अधिग्रहण करने का फैसला लिया था। अधिकारियों ने जब इस फैसले पर चर्चा की तो सामने आया कि अधिग्रहण करने में 2 से 3 साल का समय लग जाएगा। अब अधिकारी मकान मालिकों से मकान बेचने के लिए बात कर रहे हैं। मेट्रो के संचालन के लिए भी अगले सप्ताह तक सलाहकार नियुक्त कर लिया जाएगा। GMRL में करीब 20 अधिकारियों को नियुक्त किया जा जाएगा।
Also Read: मेट्रो कॉरिडोर के लिए DMRC ने बिजली निगम से मांगा सहयोग, 3 राज्यों के बीच होगा कनेक्शन
मकान मालिक ने सीएम सैनी को सौंपा मांग पत्र
HMRTC और GMR अधिकारियों से बात करने के बाद मकान मालिकों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की थी। मकान मालिकों ने सीएम सैनी को एक मांग पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मकानों के बदले HSVP के समान एरिया में वैकल्पिक प्लॉट दिया जाए। इसे लेकर अधिकारी विचार कर रहे हैं। आने वाले 15 दिनों के भीतर मकान की खरीद को लेकर भी फैसला किया जाएगा।