Old Gurugram Metro Route: ओल्ड दिल्ली रोड पर बदला जाएगा मेट्रो का रूट, 2 स्टेशनों की जगह में भी बदलाव

Old Gurugram Metro Route: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रूट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, ओल्ड दिल्ली रोड पर नए मेट्रो के रूट में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRL) अगले दो महीनों में फैसला करेगा। अगर इस फैसले को मंजूरी मिलती है, तो दो मेट्रो स्टेशनों के लिए फिर से जमीन तलाश की जाएगी। बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर होगी।
इस जगह पर रूट में होगा बदलाव
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रूट में बदलाव को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के एक अधिकारी ने जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पहले की योजना के तहत सुशील ऐमा रोड से निकलने के बाद मेट्रो को सेक्टर-18 और सेक्टर-19 को विभाजित कर रही सड़क होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन के पास जाड़ा जाना था।
वहीं, अब नई योजना के मुताबिक, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को दिल्ली रोड पर हनुमान चौक तक ले जाने की तैयारी है। यह रूट सेक्टर-19 और सेक्टर-20 को अलग कर रही सड़क से होते हुए जाएगी, जो कि शंकर चौक के पास साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगी।
रूट में बदलाव से क्या होगा फायदा?
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में बदलाव के बाद यह मेट्रो दिल्ली रोड पर एसईजेड और सेक्टर-19, सेक्टर-20 को अलग करने वाली कंपनियों से भी सीधे कनेक्ट हो पाएंगी। हालांकि इस बदलाव से उद्योग विहार के फेज-4 और फेज-5 में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों की जगह में भी बदलाव करना पड़ेगा। अगर यह बदलाव होगा, तो मेट्रो सेक्टर-21 और डूंडाहेड़ा गांव से कनेक्ट हो जाएगी।
बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण जीएमआरएल ने योजना बनाई है, जिसके तहत इसे 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए 1,286 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर बनेंगे 6 नए अंडपास, 550 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS