Gurugram Murder: गुरुग्राम में प्रेमी बना हत्यारा, दो बच्चों की मां कर रही थी ये डिमांड

Gurugram Woman Murder: गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतका दो बच्चों की मां है। वारदात के बाद आरोपी ने शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाली वजह बताई है।
सेक्टर 83 के खाली प्लॉट में मिला था शव
पुलिस का कहना है कि रविवार को सेक्टर-83 में खाली प्लॉट से महिला का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय रूपाली के रूप में हुई थी, जो कि दो बच्चों के साथ चक्करपुर गांव में किराय के मकान में रहती थी। रूपाली दिस्थानीय क्लब में काम करती थी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रूपाली का अभिषेक मिश्रा से अफेयर चल रहा था। अभिषेक को सिही गांव से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वो शुरू में बरगलाने का प्रयास करता रहा, लेकिन अपने अलग-अलग बयानों पर घिर गया।
शादी का दबाव डालने पर की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वो रूपाली से कभी भी शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन वो लगातार उसे शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। वो लगातार यह बात टालना चाहता था, लेकिन बार-बार शादी करने का जिक्र होने से परेशान होकर उसने सिर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को प्लॉट में फेंक दिया।
आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी
पुलिस का कहना है कि आरोपी अभिषेक मिश्रा की उम्र 25 साल है, जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। दिल्ली में वो रजोकरी इलाके में रह रहा था। पूछताछ में पता चला है कि उसने शुरू में उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में वो मुकरने लगा था। बहरहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी की निशानदेही पर सबूतों को इकट्ठा कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा ताकि उसे सख्त सजा दिलाई जा सके।
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़े गोगी गैंग के 3 बदमाश, बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी
ये भी पढ़ेंः फंदे से लटका मिला दिल्ली पुलिस के जवान का शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS