Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर बनेंगे 6 नए अंडपास, 550 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

Old Gurugram Metro
X
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो।
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर 6  नए अंडपास बनाए जाएंगे। इस योजना पर मंजूरी लेने और इस पर चर्चा करने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। 

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 6 नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसे लेकर 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। इस बैठक में रुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों की ओर से योजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। GMDA के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि गुरुग्राम मेट्रो मार्ग समेत बेहतर यातायात संचालन के लिए 6 नए अंडरपास बनाए जाएंगे।

550 करोड़ रुपये होंगे खर्च

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, GMDA के अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास बनाने की योजना पर करीब 550 करोड़ खर्च होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन सभी 6 अंडरपास को मेट्रो निर्माण के दूसरे फेज में बनाया जाएगा। अंडरपास बनाने का काम गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMDA) की ओर से करवाया जा रहा है।

बख्तावर चौक को पहले दी जा चुकी मंजूरी

GMDA के अधिकारी का कहना है कि अंडरपास निर्माण पर बैठक में चर्चा की जाएगी ताकि इस बात पर भी चर्चा हो सके कि अंडरपास मेट्रो लाइन के साथ बनाई जा रही है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि अंडपास निर्माण को लेकर वह GMRL से बात करेंगे और प्राधिकरण इसका भुगतान करेगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बख्तावर चौक पर एक अंडरपास को बनाने के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इसे लेकर मेट्रो प्राधिकरण की ओर से भी सहमति दे दी गई है।

Also Read: माता मनसा देवी मंदिर बनेगा भव्य, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास

कहां बनेंगे अंडरपास ?

  • पहला अंडरपास मेट्रो निर्माण के पहले फेज में बख्तावर चौक अंडरपास बनाया जाएगा। GMRL ने अंडरपास को बनाने के लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया है।
  • दूसरा अंडरपास रेलवे रोड (सेक्टर 3ए, सेक्टर 4 व 5 चौक) पर बनाया जाएगा।
  • तीसरा अंडरपास सेक्टर 3 और सेक्टर 5 की मुख्य सड़क से शुरू होकर, भगत सिंह चौक से होते हुए शीतला माता मंदिर तक जाएगा।
  • चौथा अंडरपास बजघेड़ा रोड से सेक्टर 5 की ओर कृष्णा चौक पर बनाया जाएगा, जो वन-वे होगा।
  • पांचवां अंडरपास रेजांगला चौक पर बनाया जाएगा।
  • छठा अंडरपास सुशील आइमा रोड और पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड के जंक्शन पर उद्योग विहार की ओर बनाया जाएगा।

Also Read: विश्व की 23 ऊंची चोटियां चढ़ने में सबसे आगे रही ट्रैक्टर मिस्त्री की बेटी, सरकारी मदद में पीछे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story