Illegal Construction In Gurugram: गुरुग्राम में 300 घरों के काटे जाएंगे पानी-सीवर कनेक्शन, कब्जा सर्टिफिकेट भी होगा रद्द

Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध मकान निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुग्राम के डीएलएफ में 300 घरों की पेयजल सप्लाई और सीवर कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीएलएफ के फेज 1 से लेकर 5 तक में उन मकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने अवैध तरीके से मकानों का निर्माण किया है। बता दें कि यह कार्रवाई गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों के अंदर ही डीएलएफ को पत्र लिखकर पानी और सीवर के कनेक्शन काटने का आदेश दे दिया जाएगा।
19 अप्रैल को अगली सुनवाई
दरअसल, डीएलएफ में करीब 10 हजार मकान हैं, जिनमें से करीब 6 हजार मकानों को निर्माण कानूनों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से किया गया है। डीटीपीई की ओर से किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है। पहले चरण में 300 घरों की पहचान करके कारण बताओ नोटिस और रिस्टोरेशन नोटिस जारी किया गया था, इसको लेकर 19 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। इस दौरान डीटीपीई को इन मकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देनी है।
डीटीपीई की सर्वे में पता चला कि डीएलएफ के कई मकानों में गेस्ट हाउस बनाकर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। ज्यादातर मकानों का अवैध रूप से अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण किया गया है। ऐसे में डीएलएफ के फेड एक से लेकर पांच तक 300 मकानों को कारण बताओ नोटिस और रिस्टोरेशन का आदेश जारी किया था। इसमें मकान मालिक को 1 हफ्ते का समय दिया जाता है, लेकिन किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उनके घरों के कनेक्शन काटे जा सकते हैं।
इन मकानों का कब्जा प्रमाणपत्र होगा रद्द
जानकारी के मुताबिक, इन मकानों को बेचने और खरीदे जाने से रोकने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। तहसीलदार इन मकानों को सॉफ्टवेयर में रेड एंट्री में दिखाना होगा, जिससे कोई भी रजिस्ट्री के लिए अप्लाई करेगा तो उन्हें जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, डीटीपीई कार्यालय की ओर से इस हफ्ते इन 300 मकानों के कब्जा प्रमाणपत्र रद्द करवाया जाएगा। इसके लिए पत्र लिखा जाएगा।
बता दें कि यह प्रमाण पत्र डीटीपाई योजना कार्यालय की ओर से जारी किया जाता है। इस कार्रवाई से काफी हंगामा देखने को मिल सकता है, क्योंकि पिछले महीने 8 जनवरी को डीएलएफ के फेज पांच में 50 मकानों के कनेक्शन काट दिए गए थे। उस दौरान एक महिला ने विरोध करते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया था।
ये भी पढ़ें: किसानों की बड़ी मांग होगी पूरी! : 10 बड़ी कृषि मशीनों पर 60 करोड़ जीएसटी में छूट की सीएम सैनी ने की केंद्र से मांग
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS