Pune Chess Tournament 2024: पुणे में यू इन स्पोर्ट्स दूसरे अंतरराष्ट्रीय बिलो 1800 फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक खेली गई। अंडर 1800 रेटिंग अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के 11 साल के शतरंज खिलाडी नैतिक जैन ने प्रथम स्थान हासिल करके हरियाणा और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
नकद और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
बता दें कि नैतिक जैन ने 7 जीत और 2 ड्रा के साथ 8/9 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और उन्हें 70,000 रुपये नकद और ट्रॉफी इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता मे प्रवीण ठाकरे और योगेश रवंदळे ने आर्बिटर की भूमिका निभाई।
रिज वैली स्कूल पढ़ते हैं नैतिक
विजेता नैतिक रिज वैली स्कूल, डीएलएफ फेज 4, गुरुग्राम में सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में नैतिक के माता-पिता विशाल जैन और रेखा जैन नैतिक को हवाई जहाज से पुणे लेकर गए थे।
4 सालों से सीख रहे थे शतरंज
नैतिक के प्रशिक्षक संजय छाबड़ा ने बताया कि नैतिक ने कड़ी मेहनत, हुनर और लगन के साथ शतरंज की कई प्रतियोगितायों में जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि नैतिक 4 सालों से फाउंडेशन चैस अकादमी में शतरंज सीख रहे हैं। इसके साथ नैतिक की रूचि क्रिकेट, फुटबॉल और ताइक्वांडो में भी है।