Karan Aujla Concert: हरियाणा के गुरुग्राम में आज पंजाबी सिंगर करण औजला का कॉन्सर्ट होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पंजाबी गायक करण औजला को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वह अपने शो के दौरान बच्चों को मंच पर न लाएं। साथ ही ये भी कहा गया है कि वह शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले और हिंसा को बढ़ावा देने वाला गाना न गाएं। 

प्रशासन ने करण औजला को जारी किया नोटिस

बता दें कि गुरुग्राम में 15, 17 और 19 दिसंबर को करण औजला का कॉन्सर्ट होने वाला है। इसको लेकर गुरुग्राम के महिला एवं बाल विकास विभाग ने करण औजला को बच्चों को मंच पर न लाने की चेतावनी दी है। नोटिस में डब्ल्यूएचओ का हवाला देकर सिंगर को हिदायत दी गई है कि युवाओं को 140 डीबी से ज्यादा आवाज के संपर्क में नहीं आना चाहिए और बच्चों को 120 डीबी से ज्यादा तेज आवाज नहीं सुननी चाहिए, इसलिए बच्चों को मंच पर न लाएं क्योंकि वहां पर आवाज बहुत ज्यादा तेज होती है।

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी स्टेडियम में धमाकेदार कॉन्सर्ट: एपी ढिल्लों, हनी सिंह और जैजी बी के गानों का छाया जादू, म्यूजिक के नशे में झूमे युवा

21 साल से कम उम्र वालों को न परोसी जाए शराब

साथ ही पंजाबी गायक को ये निर्देश दिया गया है कि वो सुनिश्चित करें कि उनके शो में 21 साल से कम उम्र वाले युवाओं को शराब न परोसी जाए। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से नजर रखेगा। कार्यक्रम के दौरान अगर ऐसा होता है, तो कार्रवाई की जाएगी। 

चंडीगढ़ शो के दौरान हुआ था हंगामा

बता दें कि पंजाबी करण औजला के चंडीगढ़ में हुए शो में विवाद हो गया था। 7 दिसंबर को करण औजला का चंडीगढ़ में शो था। इस दौरान प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि करण औजला अपने गानों में शराब, हिंसा और ड्रग्स को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मांग की थी कि सिंगर अपने कॉन्सर्ट में चिट्टा कुर्ता, अल्कोहल 2, गैंगस्टर और बंदूक जैसे गाने न गाएं। 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका, 2 भाजपा नेता हुए AAP में शामिल