Masoom Sharma Song Controversy: शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 के लेजर वैली ग्राउंड में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट में भारी बवाल हो गया। लाइव प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर मासूम शर्मा 'खटोला-2' सॉन्ग गाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर जबरदस्ती सिंगर से माइक छीन लिया। बता दें कि सरकार की ओर मासूम शर्मा के कई गानों को बैन किया गया है, जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें यह सॉन्ग गाने से मना कर दिया। इसके बाद शो को बीच में ही बंद कर दिया गया। बता दें कि इस शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। साथ ही पुलिस बल भी तैनात किए गए थे
बीच शो के बीच जोरदार हंगामा
गुरुग्राम में मासूम शर्मा के लाइव शो के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही मासूम शर्मा ने खटोला-2 की पहली लाइन गाई, तुरंत पुलिस अधिकारी ने उनका माइक छीन लिया, जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने खूब हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की, जिसकी वजह से सुरक्षा के लिए तैनात बाउंसरों से युवकों की मारपीट भी हो गई।
वहीं, दूसरी ओर माइक छीने जाने के बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने के साथ डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस की ओर से शो खत्म होने की अनाउंसमेंट कर दी जाती है और सिंगर मासून शर्मा भी स्टेज ने नीचे उतर कर चले जाते हैं।
फैंस की डिमांड पर सिंगर ने गाया गाना
लाइव शो के दौरान वहां पर मौजूद फैंस ने सिंगर मासूम शर्मा से खटोला सॉन्ग गाने की डिमांड की। बताया जा रहा है कि पहले मासूम शर्मा ने इस सॉन्ग को गाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार की ओर से बैन किए गए इस गाने को नहीं गा सकते हैं, लेकिन बाकी लोग इस गाने को गा सकते हैं।
इसके बाद फैंस इस सॉन्ग को गुनगुनाने लगे, जिस पर मासूम शर्मा ने एक लाइन गा दी, जिसके पुलिस ने उनका माइक छीन लिया। बता दें कि हाल ही हरियाणा सरकार ने 9 गानों को बैन किया था, जो गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। इनमें से 7 गाने सिंगर मासूम शर्मा के थे, जिन्हें यूट्यूब से भी हटा दिया गया है।