Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात को घने कोहरे में एक बस गलत साइड खड़े ट्राले से टकरा गई, जिसमें बस चालक की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन सवारियां भी घायल हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की रात को घने कोहरे में एक बस गलत साइड खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस में बैठी करीब आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। हादसे (Accident) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस

जानकारी अनुसार चालक सुभाष सिंह शुक्रवार रात जयपुर से बस में 30 से 35 सवारी बैठाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा रहा था। पुलिस चौकी जयसिंहपुर की सीमा में प्रवेश करते ही घना कोहरा (Fog) था, जिसके चलते बस गलत साइड खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में चालक सुभाष सिंह की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नल्हड़ अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राजस्थान के कोटपुतली निवासी सुभाष सिंह की मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

निजी बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत

गुरुग्राम में फर्रुखनगर थाना एरिया में निजी बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हादसे में घायल मृतक की भतीजी को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस मामले में आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

5379487