Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में रोड पर खड़े डंपर से कार की टक्कर हो गई, जिसमें दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार दो अन्य युवक घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-एक एरिया में शनिवार की सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर खड़े डंपर से एक कार टकरा गई, जिसमें कार सवार दो भाईयों की मौत हो गई। जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फरीदाबाद से गुरुग्राम गए थे मृतक

जानकारी अनुसार फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी राहुल, उसका भाई कुलदीप व उनके दोस्त फरीदाबाद के एसी नगर निवासी सतेंद्र व रजत कार से गुरुग्राम आए थे। वापसी के दौरान रात करीब 2.30 बजे कार को राहुल चला रहा था। गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले ग्वाल पहाड़ी के पास उनकी कार खड़े कूड़े से भरे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में राहुल और उसके भाई कुलदीप की मौत हो गई। जबकि सतेंद्र व रजत घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मृतकों की बच्चों के कपड़ों की थी दुकान

पुलिस के अनुसार मृतक राहुल व कुलदीप भाई थे और उनकी फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में बच्चों के कपड़ों की दुकान थी। राहुल शादीशुदा था। पुलिस ने घायल रजत की शिकायत पर शनिवार को डीएलएफ फेज एक पुलिस स्टेशन में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में जांच अधिकारी एसआई बलराम ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

jindal steel jindal logo
5379487