Logo
Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम फेंके गए हैं। जानकारी मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।

Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम में आज यानी 10 दिसंबर मंगलवार को क्लब के बाहर जोरदार धमाका हो गया। वारदात को अंजाम देने के लिए क्लब के बाहर 2 बम फेंके गए हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से दो बम बरामद किए हैं। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।

गलती से गिरा बम

आज सुबह करीब 5 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 9 में स्थित  ह्यूमन क्लब के बाहर 2 बम फेंके गए हैं। पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि टॉय बॉक्स पब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन आरोपियों ने बम ह्यूमन पब क्लब के बाहर फेंक दिया था। कहा जा रहा है कि आरोपी बम क्लब के अंदर फेंकना चाहते थे। लेकिन गलती से बम क्लब के बाहर गिर गया। ब्लास्ट के दौरान क्लब बोर्ड टूट गया। बाहर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर एक सुतली बम पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद एक युवक को पकड़ा गया है।

Also Read: चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के पास हुआ था धमाका, पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच

क्लब को मिली थी फिरौती की धमकी

युवक की पहचान सचिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिन नशे में था। पुलिस ने युवक के पास से हथियार और बम बरामद किए हैं। फिलहाल बम निरोधक टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को लॉरेंस गैंग से जोड़कर देख रह ही है। क्योंकि पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के सेक्टर 9 में एक क्लब को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। फिलहाल क्लब के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read: पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाका, हमलावर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

5379487