गुरुग्राम में महिला की निर्मम हत्या: चेहरा कुचलकर उतारा मौत के घाट, झाड़ियों में फेंका शव

Woman Murder in Gurugram
X
गुरुग्राम में महिला की हत्या।
Woman Murder in Gurugram: गुरुग्राम में महिला की हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मृतका की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

Woman Murder in Gurugram: गुरुग्राम से महिला की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। मामले के बारे में तब पता लगा जब राह चलते कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

चेहरे पर गंभीर चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 83 में महिला का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चेहरा कुचलकर महिला की हत्या की गई है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई हो, जिसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया हो। बताया जा रहा है कि जहां से महिला का शव बरामद हुआ है, वो इलाका सुनसान रहता है, लोग यहां बहुत कम आते हैं।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे पुलिस स्थानीय स्तर पर गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता लग पाएगा।

पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि संदिग्धों का पता लगाया जा सके। पुलिस पूछताछ में स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुनसान प्लॉट और खाली पड़ी जगह अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनती जा रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।

Also Read: पानीपत में भाई की मौत पर मनाया जश्न, शराब पीकर जलती चिता की बनाई विडियो, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने प्लान करके वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें हत्यारे शव को छुपाने में सफल रहे। पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस अधिकारी हरीश का कहना है कि मृतका ने नीले रंग की जींस और धारीदार टॉप पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए जुटी हुई। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मृतका के बारे में किसी को पता हो तो इसके वह पुलिस से संपर्क करें।

Also Read: रोहतक में टायर फटने से ईको पलटी , फैक्ट्री कर्मी की मौत, पुलिस बोली- ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story