Hisar News: हिसार में आज यानी 16 दिसंबर सोमवार को एक युवक पर 5-6 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक लहूलुहान हालत में अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। आरोपी भी युवक को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागने लगे। जिसके बाद युवक नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस विधायक की कोठी पर पहुंच गई। जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर लौटते समय युवक पर हमला
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सचिन के रूप में हुई है। सचिन हिसार के तेलियां पुल का रहने वाला है। सचिन आज कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई के लिए गया हुआ था। कोर्ट में पेशी के बाद सचिन स्कूटी पर कैमरी रोड से होते हुए घर जा रहा था। जब वह पीली कोठी के पास पहुंचा तो 6 लोगों ने उसे घेर लिया। सभी ने मिलकर उस पर चाकू और तेजधार हथियार से हमला कर दिया है।
Also Read: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का होगा मुफ्त इलाज, सीएम सैनी ने किया ऐलान
पुरानी रंजिश में युवक पर हमला
हादसे के दौरान सचिन स्कूटी समेत गिर गया। जान बचाने के लिए सचिन भागने लगा। करीब 200 मीटर की दूरी पर भागने के बाद सचिन नलवा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। जिसके बाद कोठी में मौजूद लोगों को देखकर हमलावर भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।