हिसार। हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नारनौंद से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ हवन यज्ञ कर मां परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का जोश इस बार नारनौंद में कमल खिलाएगा। अपने पहले कार्यकाल में नारनौंद का विकास किया तथा इस बार युवाओं के रोजगार पर फोकस रहेगा। युवाओं की उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर देने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही नारनौंद हलके में विशेष कोचिंग सेंटर तथा रोजगार मेलों का आयोजन कि

नारनौंद। गांव खांडा खेड़ी में नामांकन से पूर्व परिजनों व कार्यकर्ताओं के साथ करते कैप्टन अभिमन्यु।

या जाएगा।

 

निवर्तमान विधायक रामकुमार गौतम ने दिया जीत का आशीर्वाद 

निवर्तमान विधायक एवं सफीदों से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार गौतम ने नामांकन करने से पूर्व पूर्व कैप्टन अभिमन्यु को जीत का आशीर्वाद दिया। रामकुमार गौत्तम मीटिंग बुलाकर पहले ही पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मौजूदगी में नारनौंद में भाजपा का कमल खिलाने के लिए चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का स्पष्ट मंत्र दे चुके हैं।

नारनौंद। नामांकन से पूर्व निवर्तमान विधायक रामकुमार गौतम व भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु।

काफिले के साथ गांव से नारनौंद पहुंचे

कैप्टन अभिमन्यु ट्रैक्टरों के काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खांडा खेड़ी से नामांकन करने के लिए नारनौंद एसडीएम कार्यालय के लिए रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला तथा रास्ते में ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु का स्वागत किया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश की जनता के लिए आशा की किरण है। 

जनता को बरगलाने व भटकाने का प्रयास कर रहा विपक्ष 

भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सत्ता पाने के लिए जनता को बरगलाना और भटकाना ही विपक्ष का मुख्य उद्देश्य है। जनता अपने कार्यकाल में किए गए कारनामों को अभी भूली नहीं है। जिससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष जनता को बरगलाने व भटकाने का प्रयास कर रहा है, परंतु जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली।