Logo
Maharaja Agrasen Airport: हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहा है। अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाए हैं।

Maharaja Agrasen Airport: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। आज यानी 28 मार्च शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा है। विमान 70 सीटर ATR एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर उतरा। रनवे पर अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट करके विमान का स्वागत किया है। इसके बाद विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 2 घंटे बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

एयरपोर्ट पर स्टेशन मैनेजर के लिए ऑफिस बनेगा

एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर वापस आ जाएगा। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। दूसरी तरफ हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस बन रहा है। इस ऑफिस को विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर के लिए तैयार किया जाएगा।

प्रधान मंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

अधिकारियों की मानें तो 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में  कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बीजेपी नेता महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार आए थे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया विशेष रूप से मौजूद रहे। हिसार प्रशासनिक अधिकारियों साथ मिलकर पार्टी ने कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई। इस मौके पर सुरेंद्र पूनिया समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉक्टर आशा खेदड़ और हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, मेयर प्रवीण पोपली, प्रवीण जैन, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी, जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वन्य जीव सबसे बड़ी चुनौती

एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए 12 अधिकारियों की टीम ने 2 दिन में नील गाय, गीदड़, जंगली सुअर और कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया है। इन जानवरों को बीड़ के जंगलों में छोड़ दिया गया है। बता दें कि वन्यप्राणी विभाग की 6 जिलों की संयुक्त टीमों ने नगर निगम टीम के साथ मिलकर यह अभियान चलाया।

कंपनी को नुकसान होने पर हरियाणा सरकार करेगी भरपाई

DGCA की ओर से हिसार एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस मिल गया है। इसके हवाई संचालन के लिए 31 मार्च तक शेड्यूल तैयार हो जाएगा। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने फ्लाइट के लिए भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है। अगर कंपनी को कोई नुकसान होता है या टिकटों में घाटा होगा, तो 1 साल तक हरियाणा सरकार इसकी भरपाई करेगी।

Also Read: हरियाणा विधानसभा में हंगामा, आदित्य चौटाला और महिपाल ढांडा भिड़े, भूपेंद्र हुड्डा भी कूदे तो CM सैनी ने ली क्लास

Also Read: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ौली ने पीएम मोदी से की मुलाकात 

jindal steel jindal logo
5379487