Hisar School Bus Incident: हिसार में स्कूल बस पर ऑटो ड्राइवर ने हमला कर दिया। आरोपी ड्राइवर ने बस के आगे ऑटो खड़ा करके बस को रोक लिया। इसके बाद आरोपी बस में चढ़ गया और ड्राइवर से मारपीट करने लगा। ड्राइवर को बचाने के लिए जब महिला कंडक्टर आगे आई तो आरोपी ने उसके साथ भी बदसलूकी की। बस में सवार स्कूल के स्टूडेंट्स झगड़ा देखकर डर गए। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। बस ड्राइवर ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। राजकुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सेंट मेरी स्कूल तोशाम रोड की बस चलाता है। राजकुमार का कहना है कि वह 22 नवंबर यानी शुक्रवार को जब सुबह 8.15 बजे डाबडा चौक से होते हुए स्कूल की तरफ जा रहा था।
बस में उसके साथ लेडी कंडक्टर कृष्णा भी मौजूद थी। राजकुमार का कहना है कि उस दौरान एक ऑटो चालक ने हॉर्न देते हुए अचानक ऑटो को स्कूल बस के आगे खड़ा कर दिया। बस में आकर आरोपी राजकुमार के साथ हाथापाई करने लगा। महिला कंडक्टर ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। हादसे के वक्त राजकुमार ने आरोपी से वजह पूछी, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा।
स्कूल में भी की गई मारपीट
राजकुमार ने ऑटो चालक से कहा कि अगर कोई बात है तो वह स्कूल आ जाए। आरोपी ऑटो लेकर स्कूल आ गया, लेकिन यहां भी वह राजकुमार के साथ मारपीट करने लगा। हादसे के समय स्कूल वालों ने राजकुमार को आरोपी के चंगुल से छुड़वाया।
स्कूल वालों ने घायल राजकुमार और बस कंडक्टर कृष्णा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बस चालक ने पुलिस को बताया कि जाते समय आरोपी ने उसे महिला कंडक्टर को जान से मारने की धमकी दी है, बेवजह उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read: सिरसा में स्कूली वैन पर हमला, पुरानी रंजिश को लेकर चलाई गोली, चालक व छात्र सहित 4 घायल