आर्य समाज मंदिर पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु बोले: ईश्वर की वाणी व सत्य विद्याओं पर आधारित ग्रंथ हैं वेद 

Former Finance Minister Captain Abhimanyu and others with the team of Veda Katha Vachika Sister Anja
X
वेद कथा वाचिका बहन अंजलि आर्या की टीम के साथ पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व अन्य 
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वेद ईश्वर की वाणी व सत्य विद्याओं पर आधरित ग्रंथ है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसका संकलन करके हमें दिया है।

हांसी: पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वेद ईश्वर की वाणी व सत्य विद्याओं पर आधरित ग्रंथ है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसका संकलन करके हमें दिया है। वेद सब सत्य विद्याओं की पुस्तक है। इसका पढ़ना और पढ़ाना सब आर्यो का परम धर्म है। कैप्टन अभिमन्यु आर्य समाज मन्दिर पंचायती रामलीला ग्राउंड के सभागार में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी वेद कथा के समापन समारोह में बोल रहे थे।

आर्य समाज के कार्यों से जुड़ने को तैयार

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह आर्य समाज से जुड़े कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। समाज की और से मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाती है, उसका सदैव निर्वहन किया है। वेद कथा के समापन पर कथावाचिका बहन अंजलि आर्या ने बताया कि वेदों में वर्णित है कि ईश्वर अथाह ज्ञान का भंडार है, जिस ईश्वर ने हमें ज्ञान दिया है वह परमात्मा विद्वानों का विद्वान है। हमें इन वेदों का ज्ञान को प्राप्त करने के लिए सदैव विद्वानों द्वारा की जाने वाली कथाओं को सुनना चाहिए।

छात्राओं ने प्रस्तुत किए गीत

आर्य स्कूल की छात्राओं ने दो गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सदस्यों को भावविभोर कर दिया। कथा के समापन से पूर्व सुबह पंचायती रामलीला ग्राउंड के प्रांगण में 51 कुंडीय हवन-यज्ञ का आयोजन व प्रसाद वितरण किया गया। आर्य समाज के प्रधान प्रविन्द लोहान ने आर्य समाज द्वारा आए हुए आगंतुक बंधुओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेद कथा के संयोजक दीपक मित्तल, अनिल ठकराल, राजीव बंसल, राम अवतार, फतेह सिंह, अरविन्द कुमार, सतपाल मलिक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story