हिसार: प्रदेश के विभिन्न मार्गों से होते हुए हो रही गौतस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। कोहरे में बड़े स्तर पर पंजाब से बैलों को अवैध तरीके से कत्लखाने वध के लिए लेकर जाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह बरवाला (Barwala) थाना क्षेत्र बालक चौपटा पर बैलों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में 15 बैल भरे हुए थे। गौपुत्र सेना के सदस्यों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पंजाब से मेवात लेकर जा रहे थे ट्रक

गौपुत्र सेना बरवाला तहसील अध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पंजाब की तरफ से बैलों को भरकर हिसार होते हुए गाड़ी मेवात जानी है। यह सूचना पुलिस को दी और बालक चौपटा पर पहुंच गए। यहां पर धुंध में ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। धुंध का फायदा उठाकर चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। कमलजीत ने बताया कि बुलडोजर (Bulldozer) की सहायता से पुलिस की देखरेख में ट्रक को फुटपाथ से हटाया और उसमें भरे बैलों को गोपाल गौशाला टोहाना रोड बरवाला में उतारा गया। ट्रक में कुल 15 गोवंश मिले, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई।

मोगा निवासी सतनाम सिंह है ट्रक का मालिक

थाना बरवाला से पहुंचे आईओ सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि ट्रक और बैलों को कब्जे में लिया गया है। ट्रक मालिक का नाम पंजाब के मोगा जिले के गांव चक तेहरेवाला निवासी सतनाम सिंह व चालक का नाम तरनतारन के खेमकरण रोड पट्टी निवासी शलविंदर सिंह बताया गया है। ट्रक में बैलों को भरवाने में शामिल कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनमें टोहाना निवासी पोला, कुलदीप, कृष्ण व राहुल है, जो बैलों को इकट्ठा करके लाए थे। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।