डंकी और डिपोर्ट : दो एकड़ जमीन बेच बुआ के लड़कों को दिए थे 60 लाख, डंकी रूट से अमेरिका भेजा, दो भाइयों पर केस

Donkey and Deport case : हांसी सदर थाना पुलिस अपने मामा के लड़के को विदेश भेजने के हसीन सपने दिखाकर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने तथा डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला कुलाना निवासी आर्यन की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। उसे अमेरिका द्वारा 14 फरवरी को डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया गया था। आर्यन ने डिपोर्ट किए जाने के बाद शनिवार को घर पहुंचने के बाद हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर विदेश भेजने के नाम पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अपनी बुआ के लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने उन्हें शिकायत दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था। कुलाना निवासी आर्यन के द्वारा बुधवार को सदर थाना में शिकायत दिए जाने के उपरांत रोहतक निवासी रवि राठी तथा उसके राहुल राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार महीने जान पर खेलकर पहुंचा अमेरिका, 25 दिन जेल काटकर लौटा
कुलाना निवासी आर्यन को उसकी बुआ के लड़कों ने विदेश में नौकरी करने तथा वहां रहने के हसीन सपने दिखाकर विदेश जाने की ललक पैदा कर दी थी। परिजनों ने बेटे की जिद के आगे नतमस्तक होकर उसे वैध रूप से विदेश भेजने के लिए अपनी दो एकड़ जमीन बेच दी थी। बुआ के लड़कों ने उसे वैध रूप से भेजने की बजाय डंकी रूट पर छोड़ दिया। चार महीने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जब आर्यन अमेरिका पहुंचा तो वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 25 दिनों तक जेल में रखने के बाद 119 भारतीयों के साथ 14 फरवरी को अमेरिकन सेना के हवाई जहाज से वापस भारत भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : डंकी से डिपोर्ट तक : कोई खेत बेचकर तो कोई कर्जा लेकर 40 लाख में गया था अमेरिका, खाली हाथ लौटने से कर्जमंद हुए परिवार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS