हरियाणा के हिसार में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कैश वैन और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कैश वैन के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान संदीप निवासी गांव बहू जमालपुर और प्रेम निवासी गांव भगवतीपुर​ के रूप में हुई है। ​​​​​​बताया जा रहा है कि वैन चालक संदीप माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं घायलों की पहचान जगमंदर निवासी गांव सिंहपुरा ,गोपाल निवासी बहू अकबरपुर और रोहित निवासी गांव खरखड़ा हैं। वहीं इस हादसे में डस्टर कार चालक और हरियाणा पुलिस का जवान अनिल भी घायल हुआ है, जो मिर्चपुर का रहने वाला है। उन्हें भी हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- SC में प्रदूषण मामले पर सुनवाई: दिल्ली सरकार को कोर्ट ने फटकारा, पूछा-क्या मजदूर भूखे मरें?

पुलिस का कहना है कि पांच लोग रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। सभी यहां से कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे। इसी बीच आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी ओर से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछलकर उनकी वैन से से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कैश वैन मे मौजूद 5 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 2 की मौत हो गई है। वहीं कार चालक समेत चार लोग घायल हो गए है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ; एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम