CBI Raid: जांच एजेंसी सीबीआई ने साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का फैसला कर लिया है। सीबीआई ने आज एक साथ 11 ठिकानों पर रेड मारकर अपराधियों के भीतर डर का बीज बो दिया है। सीबीआई ने दिल्ली के 9 ठिकानों पर, जबकि हरियाणा के हिसार में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान जांच एजेंसी ने 1.08 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया है।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने साइबर अपराधियों के पास से 1000 अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा, 252 ग्राम सोना के अलावा कई डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं। डिजिटल सबूतों में 6 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड शामिल हैं। सीबीआई ने यह एक्शन पहले से दर्ज मामले में लिया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B (षड्यंत्र), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66D और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज किया गया था।
The Central Bureau of Investigation (CBI) conducted extensive searches at 11 locations in two states, including at 9 locations in Delhi NCR and two in Hisar, Haryana, yesterday in an ongoing investigation of a case related to cybercrime. CBI has already filed a chargesheet in the…
— ANI (@ANI) February 15, 2025
मामले की गहनता से जांच में जुटी सीबीआई
जांच ऑफिसर ने जब मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे और लोग भी उसके चंगुल में फंसते जा रहे थे। आरोपी खुद को लोगों के सामने तकनीकी सहायक के तौर पर पेश करता था और उनकी मेहनत की कमाई को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर रहा था। इस सफलता के बाद सीबीआई इस मामले की लिंक ढूंढने की कोशिश कर रही है कि इससे और कौन-कौन अपराधी जुड़ा हुआ है और उस तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली: वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड ने होटल में लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताई ये बात!