Hisar News: हिसार में आज यानी 25 नवंबर सोमवार को मेमोरियल जाट कॉलेज में सेठ छाजू राम की 159वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। सीएम सैनी के अलावा कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भ्याना, रणधीर पनिहार भी शामिल हुए हैं।
युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी- सीएम सैनी
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने सभी को छाजू राम की 159 जयंती पर बधाई दी है। सीएम सैनी ने कहा कि आज संस्थान को 100 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोगों के लिए गर्व का दिन है। सीएम सैनी ने कहा कि छजू राम दिल खोलकर दान करते थे। हिंदू विश्वविद्यालय बनारस, गुरुकुल कांगड़ी व हिसार और रोहतक के शिक्षण संस्थान में भी उन्होंने दान किया है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू करेंगे। प्रदेश में 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।
Also Read: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कुलदीप बिश्नोई, भाजपा से बनाई दूरी, सीएम के कार्यक्रम में भी नहीं होंगे शामिल
दानवीर सेठ छाजू राम जी की 159वीं जयंती व जाट शिक्षण संस्थान हिसार के शताब्दी समारोह में शिरकत कर उपस्थित परिवारजनों को संबोधित किया एवं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 25, 2024
आजादी से पूर्व दानवीर सेठ छाजूराम जी द्वारा 1924 में जाट शिक्षण संस्था के माध्यम से जलाई गई ज्योति आज… pic.twitter.com/VSY1PxNAcX
संस्थान ने रखी ये मांगे
सीएम सैनी ने कहा कि जो स्टूडेंट्स विदेशों में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। विदेश में युवाओं को नौकरी मिलेगी। सैनी ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी कामयाबी से देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी के सामने संस्थान ने मांगे रखी हैं। संस्थान का कहना है कि कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, बीएमसी आयुर्वेद, जीएनएम, एमएससी कोर्स शुरू किए जाए।
कॉलेज में लड़के और लड़कियों के लिए कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल की खेल नर्सरी खोलने की मांग रखी गई है। सीएम ने जाट शिक्षण संस्थान को 31 लाख रुपए, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 21 लाख और PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि संस्थान की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।