Logo
हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में सोमवार को होने जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

Hisar News: हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में 25 नवंबर यानी सोमवार को कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

दरअसल, जाट शिक्षण संस्थान में सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर संस्थान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सीएम सैनी से पहले चौधरी भजनलाल और ओमप्रकाश चौटाला भी बतौर सीएम कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। नायब सैनी तीसरे मुख्यमंत्री होंगे जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सीएम सैनी के साथ ये मंत्री भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसी साल अगस्त में गुरुग्राम में जाट कल्याण सभा के भवन का शिलान्यास किया था। इस अवसर पर सीएम सैनी ने 31 लाख रुपए देने की भी घोषणा की थी। 25 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भयाणा और रणधीर पनिहार  शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को सौंपी गई है।

Also Read: विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज, बोले- बीजेपी का नया नारा, नोट बांटेंगे तो जीतेंगे

जाट शिक्षण संस्थान सेठ छाजूराम की देन

हिसार का जाट शिक्षण संस्थान करीब 100 साल पुराना है। संस्थान से करीब 15 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं, जिनका संबंध पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान से हैं। संस्थान में लॉ कॉलेज, जाट कॉलेज, पब्लिक स्कूल, कॉलेज ऑफ एजुकेशन और एजुकेशन सोसाइटी शामिल हैं। सेठ छाजूराम का जन्म 25 नवंबर 1861 को भिवानी में हुआ था।

सेठ छाजूराम ने समाज के कल्याण के लिए काम किया था। छाजूराम ने अपनी बेटी लेडी हैली के नाम से भिवानी में अस्पताल बनवाया था। इस अस्पताल को चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के जिलों में शिक्षण संस्थान भी खोले हैं। हिसार का जाट शिक्षण संस्थान का गौरव आज सेठ छाजूराम की वजह से कायम है।

Also Read: हरियाणा में जनवरी हो सकते हैं निकाय चुनाव, CM सैनी ने मंत्रियों और विधायकों को सौंपी ये जिम्मेदारी

5379487