DAP Shortage in Haryana: हरियाणा में खाद की कमी को लेकर चल रहा विवद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ किसान कह रहे हैं कि उन्हें खाद नहीं मिल रही है, तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। इस बात को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर रहती है। 

जानकारी के मुताबिक, हिसार में लघु सचिवालय में हाल ही में दिशा कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने की। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे, जिनमें चंद्र प्रकाश, नरेश सेलवाल, जस्सी पेटवाड़ शामिल हैं। हालांकि इस दिशा कमेटी की बैठक से भाजपा के विधायक गायब रहे। इस बैठक में केंद्र सरकार के विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म

बैठक के बाद सांसद ने उठाए ये मुद्दे

बैठक के बाद सांसद जय प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा सरकार किसानों को डीएपी खाद की पूर्ति नहीं करवा पाई है। हालांकि कृषि मंत्री कह रहे हैं कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है लेकिन धरातल की हकीकत कुछ और ही है। खाद के मामले में किसानों को गुमराह किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने इस मामले में साफ झूठ बोला कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन हकीकत में प्रदेश में खाद की कमी है।

बैठक के बाद सांसद जय प्रकाश की बड़ी बातें

  • सांसद जय प्रकाश ने बैठक के बाद कहा कि इस बैठक में ये स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में खाद की कितनी कमी है और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। 
  • सरकार हर टेल तक पानी पहुंचाने का दावा कर रही है लेकिन आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश और नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बैठक में इस विषय पर बात की है। 
  • आदमपुर क्षेत्र में लाखपुल से बांडाहेड़ी तक नहर बनाई जानी थी, जो अभी तक नहीं बनी है। पिछली सरकार ने इसका केवल प्रस्ताव बनाकर छोड़ दिया था। क्षेत्र में सड़कों के हाल भी बेहाल हैं। 
  • इसके साथ ही सांसद जेपी ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2019 में हिसार में पुल का निर्माण शुरू हुआ था, जो 5 सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है और सरकार आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन करने की तैयारी में है। 
  • उन्होंने सरकार की कई योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी नहीं मिल रही है। इसके अलावा अमृत योजना का हाल भी खराब है। 
  • उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पूंजीवाद को बढ़ावा देने में लगी हुई है जिससे केवल उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है। हरियाणा में 70 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे चली गई है। 

ये भी पढ़ें: वाहनों को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं, तो नहीं बनेगा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट