Hisar Road Accident: हिसार में तेल से भरा बेकाबू टैंकर बाइक सवार दंपति पर पलटा, दोनों की मौके पर मौत

Hisar Road Accident: हिसार में गुरुवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रायपुर चौक पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, तेल से भरे टैंकर ने बेकाबू होकर बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी और उनके ऊपर पलट गया। इसके चलते बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे दोनों लोग टैंकर की चपेट में आकर उसके नीचे दब गए थे।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टैंकर के नीचे से बाहर निकलवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। बता दें कि मृतकों की पहचान सातरोड गांव के रहने वाले कृष्ण और उनकी पत्नी शकुंतला के रूप में हुई।
टैंकर के नीचे दबे बाइक सवार
दरअसल, मृतक कृष्ण अपनी पत्नी के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रायपुर चौक के पास डीजल तेल से भरे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 50 मीटर तक कंटेनर बाइक को घसीटते हुए ले गया। इसके बाद टैंकर पलट गया। कृष्ण टैंकर के नीचे दब गया, जबकि उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
शव निकालने के लिए मंगवानी पड़ी क्रेन
उधर, कृष्ण का शव को टैंकर के नीचे से निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी। हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम भी लगा, जिससे स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कार की टक्कर से गोवंश की मौत पर प्रदर्शन : बजरंग दल के सदस्यों ने लगाया जाम
मृतक के परिजनों का आया बयान
मृतक कृष्ण के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि उनका बेटा बिजली का काम करता था। गांव में उसकी एक दुकान भी थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे कृष्ण के एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीते दिन भी हुआ था हादसा
बता दें कि बीते बुधवार की रात को भी हिसार में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई थी। हिसार में हांसी के पास हाजमपुर गांव ओवरटेक करते समय कार और ट्रक की टक्कर हो गई थी। यह टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवक उसी में फंसे रह गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार की खिड़कियां तोड़कर युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान मंजीत और नवीन के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें: Jind Crime: जींद में स्कूटी देने से मना करने पर युवक के दोनों हाथ काटे, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS