Farmers Meeting in Hisar: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ही किसानों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इसी के तहत हिसार में शुक्रवार, 16 अगस्त को भारतीय किसान मजदूर मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सत्यवीर सिंह पूनिया ने की और मंच संचालन किसान नेता और लोकदल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा द्वारा किया गया। इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोर्चे की अहम भूमिका को लेकर सभी किसान और मजदूर संगठनों द्वारा विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर्व समिति से यह फैसला लिया गया कि विधानसभा चुनाव में मोर्चा कम से कम 20 मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जाएगा। बीजेपी और जेजेपी को छोड़कर मोर्चा किसी भी राजनीतिक दल से सम्मानजनक परिस्थितियों में अपनी शर्तों पर समझौता कर सकता है।
किसानों ने किए उम्मीदवार घोषित
किसानों की इस मीटिंग में एक 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जो आने वाले समय में मोर्चे के महत्वपूर्ण फैसले लेने में अधिकृत रहेगा। इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि किसान नेत्री सिक्किम श्योकंद नैन उचाना से पहली महिला उम्मीदवार होगी और नरवाना से मनरेगा कर्मचारी यूनियन से मजदूर नेता समुद्र दनोदा मोर्चे के उम्मीदवार होंगे।
वहीं, तीसरे उम्मीदवार के रूप में गुरनाम सिंह चडुनी के नाम का प्रस्तावित किया गया जो पेहवा से उम्मीदवार होंगे। कहा जा रहा है कि यह हरियाणा के अंदर चुनाव आयोग की आचार संहिता लगने के बाद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा की गई सबसे पहले घोषणा है।
ये हुए थे मीटिंग में शामिल
इस मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चे के और अन्य मजदूर संगठनों के सदस्य दिलबाग सिंह हुड्डा, जगबीर घसोला, जगबीर घसोला, रणवीर फौजी, होशियार सिंह गिल, जगत सिंह ढुल, बलबीर सिंह, अनंत राम, डॉ संजय चौहान, अमरजीत कुंडू, मनदीप सिंह, गुरनाम सिंह, भगवान पाल सिंह, रामबीर ढाडां, विजय जागलान, दिलबाग सहारण मौजूद रहे जो की विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।