Haryana News: हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने हिसार की उकलाना मंडी में रेड की। उन्होंने ट्रक पर चढ़कर अनाज की बोरियों की जांच की। जांच के दौरान उन्हें मंत्री को कई तरह की खामियां मिलीं। इसके बाद उन्होंने (DFSC) जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित और फूड इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही फूड इंस्पेक्टर विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए हैं।
एक्शन में मंत्री राजेश नागर
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर को गेंहूं के गोदाम से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आज दोपहर वो अचानक उकलाना मंडी की गोदाम पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने अनाज की बोरियों की जांच की, तो वहां कई अनाज की बोरियां गीली मिलीं। इसके बाद वहां लोड किए जा रहे ट्रक पर चढ़कर गेहूं की बोरियों की जांच की। इस दौरान भी कई अन्य बोरियां गीली मिलीं। मंत्री ने ट्रक रुकवा लिया और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि गरीबों का हक मार रहे हो, इससे बड़ा पाप और क्या ही हो सकता है।
ये भी पढ़ें: करनाल में धन्यवाद रैली: सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, एक जनवरी से लागू होगा अहम फैसला
DFSC और फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड
कार्रवाई के दौरान DFSC अमित और फूड इंस्पेक्टर विकास मौके पर नहीं थे। गेहूं में खामियां पाए जाने और कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद न होने के कारण मंत्री ने DFSC अमित और फूड इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड कर दिया। साथ ही फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दे दिए। जांच के दौरान उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को फोन किया और मौके पर आने के लिए कहा था। इंस्पेक्टर ने कहा कि वो आउट ऑफ स्टेशन है। इसके बाद मंत्री ने उनसे लोकेशन मांगी लेकिन फूड इंस्पेक्टर ने लोकेशन नहीं भेजी।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
खबरों की मानें, तो 25 दिसंबर को उकलाना गोदाम से बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी। वहां डिपो संचालक ने गेहूं को गीला बताया। कई अन्य संचालकों ने भी इस गेहूं को डिपो पर उतरवाने से मना कर दिया। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर को इसकी शिकायत दी गई। इसके बाद वे खुद जांच के लिए उकलाना मंडी की गोदाम में पहुंचे। जांच के दौरान शिकायत सही निकली और गोदाम में रखे गेहूं गीले पाए गए।
ये भी पढ़ें: अन्नदाता के लिए बड़ी खुशखबरी, नायब सैनी ने किसानों को दी बड़ी गांरटी, 24 फसलों की MSP पर होगी खरीद