गैंगस्टर की लव मैरिज, तलाक और गोलीबारी : बेटे से मिलने आई तलाकशुदा पत्नी को मारी गोली, साली का भी फोड़ा सिर

हांसी के गांव सुल्तानपुर में कार सवार पति ने दोस्तों के साथ मिलकर तलाकशुदा पत्नी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। युवकों ने साली के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया।;

Update:2025-03-03 21:26 IST
हांसी में घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करते सदर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई व अन्य।Police collecting evidence at the scene of incident in Hansi
  • whatsapp icon

Gangster's love marriage, divorce and shootout : हांसी उपमंडल के गांव सुल्तानपुर में कार सवार पति ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी तलाकशुदा पत्नी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं कार सवार युवकों ने उसकी साली के सिर में ईंट मारकर उसे भी घायल कर दिया। घायल महिला को राहगीरों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया।

8 साल पहले की थी लव मैरिज

सुल्तानपुर निवासी विकास ने 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों का एक 7 साल लड़का है। तलाक के बाद वह गांव सुल्तानपुर में अपने दादा के पास रहता है। सोमवार को पूजा अपनी बहन को लेकर अपने बेटे से मिलने गई थी। पूजा के गांव में आने की भनक विकास को लग गई। सूचना के बाद वह अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर आया और स्कूटी सवार तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दी। एक गोली उसके हाथ में लगी। इतना ही नहीं इस दौरान कार सवार युवकों ने उसकी साली के सिर में ईंट से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए। 

पिता ने किया हुआ है बेदखल, कई मामले हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार विकास आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले चल रहे हैं और विकास के पिता ने उसको बेदखल किया हुआ है।

गोली मारकर हो गए फरार 

पूजा अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सवार होकर दोपहर करीब ढाई बजे सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची तो पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई, जिसमें 3 से 4 युवक सवार थे। पूजा से तलाक ले चुके विकास ने स्कूटी पर जा रही दो बहनों को रुकवा लिया। विकास ने पहले पूजा के हाथ में गोली मारी। इसके बाद पूजा की बहन के सिर में ईंट मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी सदानंद शर्मा और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर एक खाली खोल भी बरामद हुआ है। पूजा व उसकी बहन को घायल अवस्था में हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिसार में रिश्तों का कत्ल: चारपाई पर पत्नी को जिंदा जलाया, मां को भी किया आग के हवाले, आरोपी गिरफ्तार

Similar News