Police Encounter: हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, खंडहर में छिपे दोनों आरोपी गिरफ्तार

Police Encounter: हिसार में देर रात हांसी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। गोलियों के शोर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने मुठभेड़ के वक्त भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
खंडहर में छिपे हुए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक,बदमाशों की पहचान कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले रवि और इंद्र सैनी के रूप में हुई है। हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने 10 दिन पहले शेखपुरा व ढाणी पुरिया में हत्या प्रयास के लिए फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही थी। वीरवार देर रात पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। हांसी एसपी ने बताया कि उन्हें बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खेत में बने एक खंडहर कमरे में छिपे हुए हैं।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
सूचना मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को खंडहर में ही घेर लिया। पुलिस ने जब दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू दी। और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपी रवि के पैर में गोली लग गई व जिसके बाद दोनों को काबू कर लिया गया। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें उपचार हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ बास थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
Also Read: सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट का बदमाशों पर शिकंजा, मुठभेड़ में एक घायल, 3 गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रवि के खिलाफ हत्या प्रयास का एक, आर्म्स एक्ट के दो, चोरी क दर्ज है। वहीं आरोपी इंद्र के खिलाफ एक एक्साइज एक्ट व दो आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 4 जिंदा रौंद 32 बोर, 1 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS