Himachal Manikaran Accident: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में बीते दिन यानी रविवार को लैंडस्लाइड (भूस्खलन) होने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में हरियाणा के तीन स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दूसरी तरफ इस हादसे में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हादसे के बारे में बताया
जानकारी के मुताबिक, हिसार के सेक्टर 14 के इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ का कहना है कि 17 सदस्यों का दल 28 मार्च को हिसार से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था। रविवार को वह कुल्लू के मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को ही वापस हिसार आना था, लेकिन उससे पहले वह भी गुरुद्वारे में सभी स्टूडेंट्स के साथ चले गए। हादसे के वक्त कुछ स्टूडेंट्स गुरुद्वारे में थे तो कुछ दूसरी गाड़ी में सामान लेने के लिए गए थे।
डिजिटल मार्केटिंग पढ़ाई कर रहे थे मृतक
तेज तूफान की वजह से लैंडस्लाइड हो गया और भारी भरकम पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिसकी वजह से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे। मृतकों में तीन स्टूडेंट्स हिसार के थे। बताया जा रहा है कि तीनों स्टूडेंट्स हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (HSDM) से हैं।
दूसरी तरफ इस हादसे में हिसार की प्राची भी घायल हुई है ,जिसे कुल्लू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राची के परिजन को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। तीनों मृतकों की पहचान हिसार के मनीष, गुलशन और ओम यूनिवर्सिटी की छात्रा दिनता के तौर पर हुई है।
Also Read: पानीपत में महिला ने की आत्महत्या, पार्टनर से मंगवाया मुर्गा...लेकिन खाया जहर, ऐसे हुआ खुलासा
गुलशन के माता-पिता नहीं दी जानकारी
मृतक स्टूडेंट गुलशन के माता पिता को इस बारे में बताया नहीं गया है। जबकि गुलशन का बड़ा भाई और चाचा के लड़के मणिकर्ण के लिए रात को ही निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुलशन के ताऊ के पोते सीमांत की 14 अप्रैल को शादी है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।