हरियाणा में शनिवार को कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कार एक्सीडेंट को देख रहे कुछ लोगों पर ट्रक पलट गया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं ट्रक के नीचे कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस मौके पर है और राहत-बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार भी हादसे का शिकार हो गई। दोनों कारों में कोई घायल तो नहीं हुआ। ये देखने के लिए हाइवे पर लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इसी बीच वहां से गुजर रहा एक ट्रक लोगों पर पलट गया और इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हालत ज्यादा खराब, 5 और 6 जनवरी को होगी बारिश

पुलिस का कहना है कि यह हादसा उकलाना के सुरेवाला चौक पर हुआ है, जो कार डिवाइडर से टकराकर पलटी थी। वह नरवाना की ओर से आ रही थी। इसके बाद पीछे से आ रही एक कार और उस कार से आकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों कारों को देखने के लिए मौके पर काफी लोग पहुंच गए। उनमें से दो लोग ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही ये पता चल सका है कि ट्रक के नीचे और कितने लोग दबे हुए है।

ये भी पढ़ें- Delhi Student Murder: दिल्ली में स्कूल से बाहर निकलते ही छात्र का मर्डर, दूसरे स्डूटेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किए वार