Hisar Murder: हिसार से सेक्टर 1-4 के पास दवा फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों में एक युवक की ईंट और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान मील गेट के 50 फुटा रोड निवासी सुरेंद्र (32)  के रूप में हुई है। सुरेंद्र के दो बेटे हैं और वह हेयर ड्रेसर की दुकान पर कमीशन के तौर पर काम करता था। परिजनों का कहना है कि सोमवार की शाम सुरेंद्र खाना खाकर घर से निकला था। उसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। लेकिन, वो कहीं नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि सेक्टर 1-4 के पास उसका शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है। इस पर वे मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। एचटीएम थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-राजस्थान के दौसा में बड़ी घटना: 160 गहरे बोरबेल में गिरा 5 वर्षीय आर्यन, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि सुरेंद्र की हत्या ईंट और पत्थर से कुचलकर की गई है। सुरेंद्र के शव के पास खून से सने ईंट और पत्थर पड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उसे देखने के बाद यह लग रहा है कि हत्या को एक से ज्यादा आरोपियों ने अंजाम दिया है। फिलहाल, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ताकि, आरोपियों की पहचान की जा सके। 

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की इस विधानसभा सीट को जिसने भी जीता, वो ही बना मुख्यमंत्री, जानें दिलचस्प इतिहास