Hisar Road Accident Case: हिसार में बीती रात यानी 5 जनवरी रविवार को पुलिस की गाड़ी और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां इलाज के बाद घायलों को हिसार रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। घायलों के बयान लिए गए। बताया जा रहा है कि हादसा धुंध के कारण हुआ है।
जींद चौक पर हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा जींद चौक के पास हुआ है। पुलिस की गाड़ी और एक कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त पुलिस की गाड़ी में सवार SHO सुमेर सिंह के पैर में गंभीर चोट आई हैं। इसके अलावा दूसरे पुलिस कर्मी को भी चोट लगी है। जिन्हें हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ कार में सवार दो युवकों में से एक के मुंह और सिर पर और दूसरे के पैर में चोट लगी है।
Also Read: हरियाणा के पानीपत में 2 साल के मासूम को कैंटर ने कुचला, मौके पर मौत, शरीर पर मिले पहिया के निशान
SHO समेत दूसरे पुलिसकर्मी घायल
डीएसपी रविन्द्र सांगवान का कहना है कि घायल पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में बताया कि उनकी टीम बीती रात छापेमारी करने जा रही थी। जब उनकी गाड़ी जींद रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही कार से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी वजह से SHO समेत दूसरा पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। दूसरी तरफ कार में सवार गणेश और सोनू भी इस हादसे में घायल हो गए हैं। डीएसपी रविन्द्र सांगवान का कहना है कि धुंध की वजह से हादसा हुआ है। जिसके बाद आधा दर्जन पुलिस की गाड़ी अस्पताल पहुंच गई और घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं।
Also Read: नए साल पर दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत 16 घायल