लॉरेंस बिश्नोई का साथी गिरफ्तार: हिसार की एसटीएफ टीम ने गैंगस्टर संपत नेहरा को किया अरेस्ट, कोर्ट में होगी पेशी

Hisar Crime News
X
लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार।
Hisar Crime News: हिसार की एसटीएफ टीम ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को फिरौती के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आज कोर्ट में संपत नेहरा की पेशी होगी।

Hisar Crime News: हिसार की STF(स्पेशल टास्क फोर्स) टीम ने लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। 26 नवंबर यानी मंगलवार को संपत नेहरा को हांसी कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। आज फिर से उसकी कोर्ट में पेशी होनी है। संपत नेहरा का नाम सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने के मामले में भी सुर्खियों में रहा है। संपत नेहरा पर आरोप है कि उसने हाल ही में एक युवक को जान से मार की धमकी दी थी।

क्या है पूरा मामला ?

संपत नेहरा ने 31 जुलाई 2023 को फोन पर सोनू नाम के व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी। संपत ने फोन पर सोनू को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगा। सोनू ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 31 जुलाई की रात करीब 3:01 बजे संपत नेहरा के नाम से फोन आया था। फोन पर उसे धमकी दी गई थी कि उसके पास 1 अगस्त का तक का समय है, पैसे नहीं दिए तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।

सोनू ने यह भी बताया था कि संपत नेहरा और उसकी वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी। उस दौरान सोनू ने वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट ले लिए थे। सोनू के बयान और सबूत के आधार पर पुलिस ने संपत नेहरा के खिलाफ 2 अगस्त 2023 को मामला दर्ज कर लिया था।

Also Read: चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका

फिर से कोर्ट में होगी पेशी

संपत नेहरा का नाम राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के वक्त भी सुर्खियों में रहा है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में फरवरी 2023 में राजस्थान पुलिस को गोगामेडी हत्याकांड का इनपुट भी दिया गया था। इसके बावजूद भी उसकी हत्या कर दी गई थी। फिलहाल संपत नेहरा को फिरौती के मामले में आज यानी बुधवार 27 नवंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का मामला, हाईकोर्ट ने कहा- गैंगस्टर को जेल में मिला स्टूडियो जैसा सेटअप; नए सिरे से हो जांच

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story