Honor Killing: बहन के दिल में दागनी थी गोलियां... पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Honor Killing Chandigarh: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी हरियाणा से चंडीगढ़ में एक युवक की हत्या करने के लिए पहुंचे। इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को मिल गई, जिसके बाद रेड मारकर आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से इंपोर्टेड ऑटोमेटिक पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया गया है।
बहन के प्रेमी की हत्या करने पहुंचे थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी हिसार से स्विफ्ट कार में सवार होकर सेक्टर-22 पहुंचे थे। यहां पर वह अपनी बहन के प्रेमी की हत्या करने के मकसद से आए थे। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। इन 6 आरोपियों की पहचान विनोद, राहुल, मनप्रीत, विकास और अन्य के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी रिश्तेदारी में भाई हैं। साथ ही पुलिस ने इनके पास से कट्टा, पिस्टल और धारदार हथियार समेत 9 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इन आरोपियों को आज कोर्ट के सामने पेश करेगी।
पुलिस ने रेड मारकर दबोचा
पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि एक युवक कुछ दिनों पहले उनकी बहन को लेकर चला गया था। युवक ने उनकी बहन से शादी भी कर ली है। उनका कहना है कि युवक की इस हरकत के चलते पूरे गांव और रिश्तेदारी में उनकी बहुत बेइज्जती हुई। उन्होंने बताया कि हाल में उनकी बहन और युवक के चंडीगढ़ में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वे सभी चंडीगढ़ में उस होटल के बाहर बैठकर युवक का इंतजार कर रहे थे ताकि उनके सीने में गोलियां दाग सकें।
हालांकि युवक और उनकी बहन उस समय होटल में नहीं थे। वहीं, दूसरी ओर एसपी क्राइम जसबीर सिंह को जानकारी मिलती है कि 6 आरोपी हरियाणा से चंडीगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं। इसके बाद एसपी ने टीम के साथ सुबह 8 बजे छापेमारी करके सभी 6 आरोपियों को सेक्टर-22 से गिरफ्तार कर लिया।
ऑटोमेटिक पिस्टल को लेकर आरोपियों से पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से इंपोर्टेड ऑटोमेटिक पिस्टल और उसके 8 कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ऑटोमेटिक पिस्टल इटली से मंगवाई गई है। ऐसे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनके पास ऑटोमेटिक पिस्टल कैसे आई। साथ ही आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Panipat Murder: पानीपत के इसराना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खेतों में खून से लथपथ मिला शव
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS