प्रेम प्रसंग में भयानक कदम : प्रेमिका घर आने को राजी नहीं हुई तो जेब में सुसाइड नोट रख कर दिया दिल दहलाने वाला काम

प्रेम प्रसंग में उठाया भयानक कदम : हिसार जिले के हांसी में कथित प्रेम संबंधों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि मंगलवार रात युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने धारदार हथियार से अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन हाथों में गहरी चोटें आई हैं। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
युवक की पत्नी व बेटे की तीन साल पहले हो गई थी मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान विकास कॉलोनी निवासी सतीश सोनी (45) के रूप में हुई है। करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी व बेटे की मौत हो गई थी। अब वह अकेला ही घर पर रहता था। पेशे से सतीश ट्रक चालक था। बताया जा रहा है कि सतीश का एक महिला से प्रेम संबंध था, जो पहले उसके मकान में किरायेदार के रूप में रह रही थी। इस महिला के पति की भी मौत हो चुकी है। आपसी कहासुनी और रिश्ते में बढ़ते तनाव के कारण महिला ने कुछ दिन पहले मकान खाली कर दिया था और अपनी बेटी के घर शिफ्ट हो गई थी।
महिला के न मानने पर हाथ की नसें काटी
सूत्रों के मुताबिक, सतीश महिला से बातचीत करने और उसे मनाने के लिए उसके नए पते पर गया था। वहां दोनों के बीच बहस हो गई और जब बात नहीं बनी तो सतीश ने गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सतीश को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
महिला का आरोप- सतीश नशे में अक्सर मारपीट करता था
दूसरी ओर, महिला ने पुलिस को बताया कि सतीश शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट करता था। सामान को बाहर फेंक देता था। इससे परेशान होकर उसने मकान बदलने का फैसला लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सुसाइड नोट की सामग्री और महिला के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन : 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी, समर वेकेशन में भीड़ के चलते रेलवे का फैसला
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS