Hisar News: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज 17 नवंबर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की है। मीटिंग में बीजेपी के विधायक समेत मंडल और बूथ अध्यक्ष सभी शामिल हुए, लेकिन बैठक में आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई शामिल नहीं हुए। बिश्नोई परिवार की गैर मौजूदगी को देखते हुए बड़ौली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद के लिए जिनका नाम मीडिया में चल रहा है, अब उनका नाम राज्यसभा की रेस से बाहर हो गया है।
जिनका नाम चलता है, वो रेस से बाहर- मोहन लाल बड़ौली
जानकारी के मुताबिक, कृष्ण लाल पंवार इसराना से विधायक बन गए हैं, जिसके बाद राज्यसभा सांसद के खाली सीट पर कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया, सत्य प्रकाश जरावता के नाम आगे रहे हैं, इनमें कुलदीप बिश्नोई का नाम इस रेस में सबसे आगे रहा है, जिस पर मोहन लाल बड़ौली ने निशाना साधते हुए कहा " यह भारतीय जनता पार्टी है, इसमें जिसके नाम चलते हैं, वह कभी बनते नहीं है, जिसके नाम चल गए हैं ,उनके नाम समाप्त मानो"।
बैठक में लिए गए ये फैसले
बैठक में मोहनलाल बड़ौली ने कहा, पूरे प्रदेश में 2,00,629 बूथों पर बीजेपी की नई सदस्यता का गठन किया जाएगा। डीएपी और खाद पर कांग्रेस के बयानों पर बड़ौली ने कहा यह पार्टी सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है।
बड़ौली ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद मिल रही है। बड़ौली ने बैठक में यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। अब तक के प्रयासों से 10 लाख से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बन चुके हैं, करीब 50 लाख लोगों के जुड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बड़ौली ने कहा कि बीजेपी के हर बूथ पर 250 सदस्य होंगे।