हांसी में रंजिशन युवक की हत्या: मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

हांसी/हिसार: उत्तरप्रदेश से रोजी रोटी की तलाश में अपने परिवार के साथ हांसी आए एक युवक की बुधवार शाम को उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पीट पीटकर मार डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव दतेली निवासी आला की पत्नी की शिकायत पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या (Murder) का केस दर्ज किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शहद निकालने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक आला की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वह दिल्ली रोड पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहते है। उनके पड़ोस में उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के गांव चम्पापुर निवासी सुरेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता, सीतापुर जिले के गांव मरसंडा निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व सीतापुर जिले के गांव परसंडी निवासी छोटू भी झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे। ये सभी मधुमक्खियों के छत्ते से शहद (Honey) निकाल कर बेचने का काम करते थे। उसका पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था। लेकिन अरोपी उन्हें यहां से जाने के लिए कहते थे। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था।
रंजिशन की युवक की हत्या
गुड़िया ने बताया कि रंजिशन सुनीता उर्फ बिट्टनी झुग्गी में आई और बिना वजह पति आला के साथ झगड़ा करने लगी। साथ ही पास पड़ी ईंट उठाकर पति की छाती में मारी। सुनीता का शोर सुनकर उसी समय सुरेंद्र भी अपने हाथ में डंडा लेकर आया और पीछे से पति आला के सिर में मारा। उसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथों में लाठी लेकर आ गए और जयपाल ने अपने हाथ में ली हुई लाठी को पति आला के माथे पर दे मारा और छोटू ने भी अपने हाथ में ली हुई लाठी सिर में दे मारी, जिससे उसके पति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS