हरियाणा में मासूम पर पिटबुल का अटैक: जबड़े से खींचकर काट दिया आठ साल की बच्ची का कान, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के हिसार में एक पिटबुल ने आठ साल की बच्ची हमला कर दिया। इस हमले से बच्ची का लेफ्ट साइड का कान कटकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है बच्ची बहुत घबराई हुई है और डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके कान को जोड़ने का प्रयास किया है।;

Update:2024-11-27 09:36 IST
पिटबुल ने किया आठ साल की बच्ची पर हमला।Pitbull attack on eight year old girl in hisar
  • whatsapp icon

हरियाणा के हिसार में पिटबुल कुत्ते ने आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया। इसस हमले से मासूम बुरी तरह घायल हो गई है और डॉगी ने उसके कान को काटकर भी अलग कर दिया है। इसके बाद आसपास के लोगों ने डॉगी को भगाया और बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिसाय गांव का है। यहां मंगलवार शाम आठ साल की बच्ची रिया पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का कान को अपने जबड़े में दबोच लिया। इससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तक पिटबुल बच्चे के कान को काटकर अलग कर चुका था। इस घटना के बाद बच्ची काफी घबरा गई और वह काफी देर तक जमीन पर ही लेटी रही। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका

वहीं बच्ची के दादा नरेंद्र ने बताया कि उनकी पोती गांव के ही स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। करीब 4 बजे उनकी पोती शटरिंग की दुकान के बाहर बैठी थी, इस बीच दुकान के सामने एक पिटबुल प‌ट्टे से बंधा हुआ था। अचानक पिटबुल ने पट्टा तोड़ दिया है और उनकी पोती पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में उनकी पोती का कान शरीर से अलग हो गया था। पहले उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसकी हालात को देखते हुए अग्रोहा रेफर किया।

बच्ची के कान को पॉलीथिन में रखकर ले गए परिजन 

बताया जा रहा है कि परिजन बच्ची के कान को पॉलीथिन में रखकर अस्पताल ले गए। ताकि, डॉक्टर सर्जरी कर उसके कान को फिर से जोड़ सके। इस घटना के बाद लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है। उनका कहना है कि गांव में अक्सर कुत्ते बच्चों पर हमला करते रहते है। लेकिन, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है।

ये भी पढ़ें- बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन: चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

 

Similar News